Deoria news:दो पहिया वाहन से घर जाते समय छात्र के हृदय गति रुकने से हुई मौत
दो पहिया वाहन से घर जाते समय छात्र की हृदय गति रुकने से हुई मौत।
देवरिया।
सलेमपुर, कोतवाली क्षेत्र के साल गांव निवासी निखिल गुप्ता 16 वर्ष पुत्र अंगद गुप्ता नगर के एक निजी स्कूलों में कक्षा 11 का छात्र पढ़ रहा था बृहस्पतिवार को स्कूल आया छुट्टी होने के बाद अपने दोस्त दुर्गेश गुप्ता और नावेद के साथ बाइक से अपने घर के लिए चला अभी वह हरिया वार्ड में पहुंचा था कि इस बीच मस्जिद के पास अचानक उसे घबराहट होने लगी वह बाइक रोककर नीचे उतर गया और अपने दोस्तों को जानकारी दी बाइक पर बैठे मित्र भी कुछ समझ पाए तब तक वह अचित हो गया आनंद-खनन में दोस्तों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया निखिल दो बहनों के बीच इकलौता भाई था शुरू से ही वह अपने क्लास का होनहार छात्र था उसकी मौत के बाद उसकी मां रिंकू देवी और दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है घटना की जानकारी होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के शुक्ल द्वारा पंचनामा बनवाकर शव को परिवार वालों, दिलवा दिया।



