Deoria news: शुभम तिवारी बने भूगर्भ वैज्ञानिक बढ़ाया जनपद का मान
शुभम तिवारी बने भूगर्भ वैज्ञानिक बढ़ाया जनपद का मान।
देवरिया। जनपद के भटनी क्षेत्र के ग्राम नोनापार निवासी, शुभम तिवारी ने भूगर्भ वैज्ञानिक बनकर देवरिया जनपद का नाम रोशन किया है शुभम प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से प्रारंभ हुई आगे चलकर अन्य शिक्षण संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करते हुए आईएसएम धनबाद से बीटेक की डिग्री हासिल की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने भूविज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने का लक्ष्य तय कर तैयारी शुरू कर दी कठिन परिश्रम और समर्पण से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया शुभम तिवारी के पिता रेलवे से अवकाश प्राप्त कर चुके हैं जबकि उनकी मां रामवती देवी घर का कार्यभार संभालती हैं शुभम तिवारी के बड़े भाई बैंक में कार्यरत है सामान्य परिवार से आने वाले शुभम को लोगों ने बधाई दी और गांव में खुशी का माहौल है।



