Deoria news:ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान जिला अधिकारी ने की चौपाल के माध्यम से जनसुनवाई

ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान — जिलाधिकारी ने की चौपाल के माध्यम से जनसुनवाई।
देवरिया।
शासन की मंशा के अनुरूप “ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान” के तहत आज विकासखण्ड भाटपाररानी के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में जनपद स्तरीय ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, सरस्वती वंदना एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। चौपाल में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। उन्होंने राजस्व, आवास, पेंशन, राशन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित प्रार्थनापत्र प्राप्त कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुए। साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए, जिनका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य शासन की योजनाओं को सीधे गाँव-गाँव तक पहुँचाना है, ताकि ग्रामीणों को घर के पास ही सरकारी सेवाएँ सुलभ हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौपाल में आए प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और उसका त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु सजग एवं जागरूक रहें तथा अपने आसपास के पात्र लोगों को भी इन योजनाओं से जोड़ने में सहयोग करें।
आयोजित चौपाल में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी कार्ड, राशन कार्ड, एनआरएलएम प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि प्रमाण पत्र एवं लाभ वितरित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button