Jabalpur Murder:सिहोरा में चंडी मेला विवाद के बाद युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या
A young man was beaten to death with sticks after a dispute at the Chandi Mela in Sihora.

Jabalpur news :सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम गौरहा-भिटौनी में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश लहुलुहान हालत में खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार की रात चंडी मेला में उक्त युवक का विवाद हुआ था।
जिसमें युवक की सिर पर लठ्ठ मारकर हत्या कर दी गई। एडिशनल एसपी अंजना तिवारी के अनुसार गौरहा भिटौनी निवासी 40 वर्षीय कैलाश कोल पिता सीताराम कोल शाम को चंडी मेला घूमने के लिए निकला हुआ था। परिजन रात भर उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। शनिवार सुबह जब कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए तो झाड़ियों के बीच खून से लथपथ शव पड़ा मिला।आसपास संघर्ष के निशान भी पाए गए, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और नहीं, बल्कि इसी खेत में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया है। घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, फुटप्रिंट और अन्य सबूत एकत्र किए गए हैं। जांच टीम मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



