आरएसएस पर बैन की बात पर बोले दत्तात्रेय होसबाले,कांग्रेस पहले भी तीन बार कर चुकी कोशिश, चाहे तो चौथी बार कर ले”

Dattatreya Hosabale said on the issue of banning RSS – “Congress has already tried three times, if it wants, it can do it a fourth time.”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने बयान दिया था कि आरएसएस पर बैन लगना चाहिए उसको लेकर आज जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बड़ा बयान दिया है। जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी 3 बार प्रयत्न कर चुके है, एक बार वह फिर से वो यह प्रयत्न करके देख ले। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे आरएसएस के बैन करने का कारण भी जरूर बताएं। समाज ने भी जब हमें स्वीकार कर लिया है, तो उन्हें पहले के अनुभव से सीख लेना चाहिए। समाज किस दिशा में जा रहा है। पहले भेजा उन्होंने इस और बना करने की बात कही तब न्यायालय ने क्या कहा, और उससे उन्हें क्या मिला। 0 उनके इतना सब कहने के बावजूद भी सॉन्ग लगातार आगे बढ़ते जा रहा है। उनका कहना है कि आरएसएस को बैंक करना चाहिए लेकिन उसका कारण भी उन्हें जरूर बताना चाहिए। भारत की सुरक्षा के लिए, संस्कृति के लिए और विकास के लिए काम करने वाले एक संगठन आरएसएस को बैन करने की बात कर रही है तो उन्हें कारण बताने के बाद फिर से प्रयत्न करना चाहिए। समाज और सरकार की व्यवस्था ने भी संघ को स्वीकार किया है, और सभी बैन को गलत सिद्ध करते हुए फैसला दिया है, तो मुझे लगता है कि ऐसा कहने वाले नेता को पहले के अनुभव से पाठ सीखना चाहिए।

आरएसएस के सर कार्यवाह ने कहा कि देश में बढ़ते धर्मांतरण पर भी संघ ने इस कार्यकारी बैठक पर चर्चा की है। धर्मांतरण रोकना और घर वापसी करवाना भी अब जरूरी हो गया है देश भर में धर्म जागरण को लेकर संघ कार्य भी कर रहा है। सर कार्यवाह ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में विशेष प्रयास किया जा रहे हैं कि धर्मांतरण रोकने के साथ-साथ धर्म जागृति भी कैसे फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि घर गुरुओं से सामान्य करके यह कर होंगे और घर वापसी के साथ धर्म जागरण का कार्य भी संघ लगातार कर रहा है। पंजाब में धर्मांतरण की एक बड़ी समस्या है, और वहां पर साजिश के तहत ही धर्मांतरण किया जा रहा है। हिंदू धर्म में सॉन्ग लगातार घर वापसी के भी प्रयास कर रहा है।आरएसएस कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा जातिगत जनगणना राजनीतिक दृष्टि से नहीं होना चाहिए, क्योंकि देश में कुछ जातियां पीछे रही हैं और सिर्फ पिछड़ों के भले के लिए ही आंकड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है राजनीति के लिए किया जाने वाला इस्तेमाल अगर होगा तो इसमें विभेद बढ़ेगा। बंगाल में भी लेकर लगातार हो रही हिंसात्मक घटना को लेकर आरएसएस के सर कार्यवाह ने कहा कि बंगाल को ऐसे रखने के लिए देश के साथ अन्याय हो रहा है, और अस्थिरता फैलाने वालों को बंगाल में राजनीतिक प्रश्रय उठाना पड़ रहा है।आरएसएस के सर कार्यवाह ने जबलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी पार्टियों का है लेकिन यहां यह सच है कि हमारे संग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ज्यादा है। सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन हम अपने विचार सभी के समक्ष रखते हैं आज सरकार में स्वयंसेवक संघ बैठे हैं इसलिए हमारे और भाजपा के बीच समन्वय बना हुआ है। आरएसएस का दरवाजा सभी के लिए खुला है, यह भी सच है कि भाजपा में घर के ही लोग हैं।आरएसएस के संघ सर कार्यवाह ने यह भी कहा कि लाइव इन रिलेशनशिप संस्कृति के लिए ठीक नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि हर गलती कानून से नहीं रुकेगी, इसके लिए समाज को संस्कार देकर पहले विकृति को रोकना होगा। संघ सर कार्यवाह ने एसआईआर को लेकर कहा कि टूटी रहे तो मतदाता सूची जरूरी है, और इस जिन्हें प्रक्रिया पर अगर शक है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button