Jabalpur news:धर्मनगरी कुंडम में हत्या से सनसनी: मोहित सोनी ने साथियों संग रामजी कुशवाहा की पीट-पीटकर हत्या की

Murder in Dharamnagari Kundam creates sensation: Mohit Soni and his associates beat Ramji Kushwaha to death.

Jabalpur news:धर्मनगरी कुडंम में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,रामजी कुशवाहा 52 वर्ष के घर के अंदर घुसकर मोहित सोनी अपने साथियों के साथ रामजी कुशवाहा को बेरहमी से लाठी डंडे एवं पलंग के बत्ते से पीटा जहां राम जी कुशवाहा को सिर पर गंभीर चोटे आई थी बीच बचाव करते समय राम जी कुशवाहा की पत्नी के साथ मारपीट अपराधी अपने साथियों के साथ किया था,यह घटना दीपावली के एक दिन बाद 21 तारीख की है जहां घायल अवस्था में राम जी कुशवाहा को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया था जहां उसकी हालत और बिगड़ रही थी जिसे नागपुर इलाज के लिए ले जाया गया आज दो दिन पहले ही नागपुर अस्पताल से भी राम जी कुशवाहा को जबलपुर पुनः वापस कर दिया गया जहां राम जी कुशवाहा की आज मृत्यु हो गई परिजनों ने आज शव को कुंडंम थाना के सामने रखकर न्याय की गुहार लगा रहे थे जहां डीएसपी अपने पुलिस बल के साथ परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस ने कहा है कि आपके साथ न्याय किया जाएगा यह हम आश्वासन दे रहे हैं बताया जाता है कि मोहित होनी आदतन अपराधी हो चुका है जो पहले भी गुंडागर्दी लूट एवं गांव में दहशत फैलाना आदि अपराध पहले भी कर चुका है यह मोहित सोनी मुख्य आरोपी बताया जा रहा है अब गिरफ्तारी के बाद ही बाकी अपराधी के साथियों का पता लगाया जा सकेगा

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button