प्लास्टिक से बढ़ रहा स्वास्थ्य खतरा:जबलपुर CMO डॉ. संजय मिश्रा ने दी चेतावनी
CMO Dr. Sanjay Mishra said – stay away from plastic bottles and disposables, they can increase the risk of diseases.

प्लास्टिक की बोतल या चाय के कप से उपयोग कर रहे तो हो जाएं सावधान ,आप किसी बड़ी बीमारी को दे रहे आमंत्रण जाने क्या है वजह
जबलपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग पर शनिवार सुबह 10 बजे एक जागरूकता भरा संदेश देते हुए बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक से बनी हुई चीजों का जितना कम उपयोग कर सकें उतना ही हमारे स्वास्थ्य और प्रकृति को फायदा है आज प्लास्टिक की बोतल में रखा हुआ पानी जो की महीनों से दुकान में बेचने हेतु रखा रहता है वह हमारे जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है ,,इसके साथ ही चाय के ठेले और टपरी पर मिलने वाली चाय डिस्पोजल सांथ ही कागज के नाम पर बेचे जाने वाले डिस्पोजल जिनपर प्लास्टिक की कोटिंग होती है ,,जो की स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने का काम करते हैं,,प्लास्टिक के कड़ धीरे धीरे चाय ढूध के सांथ इन डिस्पोजल या बॉटल के माध्यम से अंदरूनी तौर पर छती पहुचाने का कार्य करते है। इसके लिए शासन और प्रशासन समय-समय पर प्लास्टिक से बनी चीजों से दूर रहने की ,,इनका उपयोग न करने की मुहिम चलाती रही है और इसके लिए हमेशा प्रतिबंधात्मक आदेश शासन की ओर से जारी होते रहे हैं ,,इसके लिए जानकारी और सजगता ही सुरक्षा की दृष्टि से उपाय हैं।क्योंकि प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने और प्लास्टिक डिस्पोजल में चाय व अन्य गर्म पदार्थ पीने से पेट की गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



