Mau News पूर्वमाध्यमिकविद्यालय धरौली का संयुक सचिव बेसिक ने पहुंच कर की तारीफ।
घोसी।मऊ। ब्लॉकघोसी अंतर्गत पूर्वमाध्यमिक विद्यालय धरौली में संयुक्त सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश वेद प्रकाश राय ने अभिभावक शिक्षक संवाद कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय में सुंदर शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए प्रधानाध्यापक की तारीफ किया। उनका स्वागत “अभिभावक-शिक्षक संवाद” कार्यक्रम के तहत किया गया।
विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक वातावरण को देखकर वेद प्रकाश राय अभिभूत हो गए। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती की के साथ शिक्षकों की प्रशंसा करते करते हुए कहा कि “डॉ. रामविलास भारती जैसे शिक्षक ही अच्छे विद्यार्थी और अच्छे समाज का निर्माण करते हैं। शिक्षकों की कमी के बावजूद इन्होंने उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल बनाया है।” कक्षावार निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की अत्याधुनिक व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे प्रदेश का अत्यंत सुंदर और सुविधाजनक विद्यालय बताया। साथ में आए प्रदेश संयुक्त सचिव, बॉलीबॉल संघ प्रमोद राय प्रेमी ने कहा कि “डॉ. रामविलास भारती के नवाचार बच्चों को प्रतिदिन नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं।”
डायट प्रवक्ता मऊ डॉ. संदीप राय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा “बच्चे अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।”प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा “यह विद्यालय पूरे जनपद के लिए प्रेरणास्रोत है।” एस.आर.जी एवं मंडलीय उपाध्यक्ष (जू.हा.स्कूल/पू.मा.) शिक्षक संघ संजय तिवारी ने कहा कि “शिक्षक-अभिभावक संवाद नियमित रूप से होते रहना चाहिए, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सभी की भागीदारी बनी रहे।” अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ.रामविलास भारती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्णानंद राय, शशिभूषण राय, रामकेर यादव, रमेश विश्वकर्मा, राजेश राय, एआरपी अखिलेश यादव, रमेश यादव, रामध्यान यादव, मेहंदी रज़ा, नीलम पटेल, शबनम, बृजेश सागर सहित अनेक शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।



