Mau News:माऊरबोझ के कंपोजिटविद्यालय में पूर्व राज्य मंत्री की उपस्थिति में आयोजित हुआ शैक्षणिक गोष्ठी।

घोसी। मऊ। कम्पोजिट विद्यालय मऊरबोझ के प्रांगण में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय के निर्देशन में खंडशिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ,संस्थान के प्रधानाध्यापक प्रदीप वर्मा आदि के द्वारा ने शैक्षक उन्नयन संगोष्ठी एंव वरिष्ठतम शिक्षक गण का एक सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम अध्यक्षता जनार्दन सिंह सेवा निवृत शिक्षक नेता जनार्दन सिंह ने तथा संचालन राजेश सिंह ने किया। दीपप्रज्ज्वलन और वागदेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात कार्यक्रम औपचारिक प्रारम्भ हुवा। विद्यालय् के बच्चों ने अपनी सुंदर व संदेश परक प्रस्तुति की जिसकी उपस्थित लोगोंने प्रसंशा की।
खंडशिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र एवं राज्यपुरस्कारप्राप्त विद्यालयके प्रधानाध्यापक प्रदीप वर्मा ने अपने विद्यालय के अध्यापकों की टीम के साथ अतिथि गण का माल्यार्पण के स्वागत किया।
मुख्यवक्ता पूर्व राज्यमंत्री उत्पल राय ने कहा की सरकारी विद्यालय शिक्षा व संस्कार के सदैव वाहक रहें हैं। आज के आधुनिकता की दौड़ में भी हमारे सरकरी विद्यालय अपनी टीम की प्रतिभा के बल पर शिक्षा से लेकर खेल जगत तक अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहें हैं, गावं-गरीब और किसान के बच्चों के सर्वांगीण विकास मे हमारे सरकारी विद्यालय अपनी उपयोगिता सदैव सिद्ध किये हैं।
संयुक्तसचिव यूपी बेसिक शिक्षा वेद प्रकाश राय ने शिक्षा के संबंध में शासन की की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की और निरंतर लक्ष्य के तरफ बढ़ने का मर्गदर्शन दिया इस कार्य में समाज और अभिभावक गण से भी सहयोग का आह्वाहन किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्यय ने जिले की शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा की, शिक्षकों और विद्यार्थियों से ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने को कहा । उन्होंने आजके चुनौतीपूर्ण दौर में योजनाबद्ध तरिके से सचेत होकर आगे बढ़ने की बात की। बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह ,आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, जिला कौआपरेटिव बैंक अध्यक्ष अखिलेश तिवारी,अध्यक्ष आदर्श नगरपंचायत घोसी मुन्ना गुप्ता , प्रतिनिधि पूर्व सांसद घोसी गोपाल राय , पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार , जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षकसंघ एकजुट के अध्यक्ष जयराम यादव प्रवक्ता अशोक मौेय थे जिला महामंत्री जूनियर संघ मऊ जनार्दन सिंह , उक्त संघठन के कोपागंज ब्लाक अध्यक्ष योगेश राय ने सम्बोधित किया। प्रमुख उपस्थित लोगों में डा. विवेक यादव प्रमोद राय , रामविलासभारती , रुपेश पाण्डेय , रामसिंह, रामकेर यादव,दयाशंकर यादव ,पुष्कर राय , प्रमोद पाण्डेय , जीवन सिंह , अनिरुद्ध सिंह , ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ,ग्राम प्रधान मऊरबोज , पूर्व प्रधान नदवल प्रभुनाथ सिंह व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अभिभावक ,ग्रामवासी व शिक्षक -शिक्षिका उपस्थित रहे । कार्यक्रम में वरिष्ठतम शिक्षक कमलेश राय , शिवधारी ,एकलाखहमद , सुरेंद्रसिंह और अतिथि गण नें को स्मृति चिन्ह ,अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ने किया। कार्यक्रमका समापन राष्ट्रगान के साथ हुवा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button