Mau News:घोसी कोतवालीपुलिस द्वारा क्षेत्र के दो विद्यालयों में विद्यार्थियों को नए कानूनों व आत्मरक्षा की जानकारी देने के साथ किया जागरूक।
घोसी।मऊ। कंपोजिटविद्यालय माउरबोझ एवं प्राथमिक विद्यालय कैथवलिय जमीन कैथवली में मंगलवू को पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” के तहत विद्यार्थियों को नए आपराधिक कानूनों और उसमें नयापन की जानकारी और आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के देखरेख में कोतवाली पुलिस की मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम ने विद्यार्थियों को बैड टच एवं गुड टच के साथ देश में ब्रिटिश काल की भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस ) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) लागू किए गए हैं जिससे न्याय प्रणाली अधिक पारदर्शी और त्वरित हुई है।
महिला एसआई ऋचा सोनी ने कहा कि आप सभी बैड टच एवं गुड टच के विषय में जानते हुए बैड टच का विरोध करने के साथ बिना डर हिचक के अपने अभिभावक को जरूर अवगत करा ये। डरिए मत की आप की पढ़ाई प्रभावित होगी। कहा कि नए कानूनों का उद्देश्य हर नागरिक को न्याय का अधिकार दिलाना और अपराधों पर सख्त नियंत्रण करना है। अब किसी भी थाने में किसी भी अपराध की एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है, जिससे जांच प्रक्रिया तेज होगी। उन्होंने बताया कि लघु अपराधों में सामुदायिक सेवा को सजा के विकल्प के रूप में जोड़ा गया है ,ताकि पहली बार अपराध करने वालों को सुधार का अवसर मिल सके।
महिला एसआई ऋचा सोनी ने कहा कि अब राजद्रोह कानून को समाप्त कर दिया गया है और देश की एकता व अखंडता को तोड़ने वाले अपराधों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। वहीं महिलाओं, बच्चों और मॉब लिंचिंग जैसे गंभीर मामलों में मृत्युदंड तक की सजा दी जा सकेगी।
महिला आरक्षियों वंदना एवं स्वाति ने छात्राओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपाय सिखाए और हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, एवं 108 की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को हर समय सतर्क रहना चाहिए और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत सहायता लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में कॉलेज के इस अवसर पर प्रदीप वर्मा, राजन वरनवाल,शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्राओं व पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही।



