Mau News एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर घाटों का किय निरीक्षण। दिया निर्देश।
घोसी। मऊ। घोसी एसडीएम अशोककुमारसिंह ने मंगलवार को दोहरीघाट पहुंच कर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सरयू नदी के किनारे स्थित विभिन्न स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुए स्नानार्थियों के सुरक्षा को लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारीयों को आवश्य दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सरयू नदी के किनारे स्थित रामघाट, मातेश्वरी घाट, गौरीशंकर घाट, पुल के नीचे आदि स्थानों पर जाकर स्नानार्थियों के लिए किए गए इंतजाम आदि का जायजा लिया। साथ ही नदी में सुरक्षा हेतु लगे नावों, नाविकों आदि के साथ गोताखोरों आदि की जानकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि स्नानार्थियों की सुरक्षा को लेकर एक दर्जन से अधिक नावों का इंतजाम विभिन्न घाटों पर रहेगा। जिसमे नाविकों के साथ गोताखोर बराबर रहेंगे। दोहरीघाट अस्पताल के अधीक्षक को चिकित्सा इंतजाम का निर्देश देने के साथ शांति व्यवस्था में पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती का निर्देश भी पुलिस को दिया गया है। घाटों पर बेरीकेटिंग करा दिया गया है जिससे कोई स्नानार्थी गहरे पानी में न जाने पाए। मेले में गुम हुए लोगों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सुधाकर, आदि के साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



