Azamgarh news:कार्तिक पूर्णिमा पर महर्षि दुर्वासा धाम में उमड़ा भक्तो का जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र संगम में आस्था की डुबकी
On Kartik Purnima, a huge crowd of devotees gathered at Maharishi Durvasa Dham, devotees took a dip of faith in the holy confluence.

अहरौला/आजमगढ़:फूलपुर।कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को महर्षि दुर्वासा धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दूर से आए श्रद्धालु मंगलवार की शाम से ही मंदिर परिसर और धर्मशालाओं में डेरा डाले हुए थे। रातभर भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक माहौल गुंजायमान रहा। भोर होते ही करीब 3 बजे से श्रद्धालुओं ने तमसा और मजूषा नदी के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी। स्नान के पश्चात भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और महर्षि दुर्वासा बाबा का दर्शन कर सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर परिसर में लगे विशाल मेले में खूब चहल-पहल देखने को मिली। महिलाओं ने श्रृंगार और पूजा सामग्री की दुकानों से जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों ने चटपटे व्यंजनों और खजले का स्वाद लिया। बड़े-बुजुर्गों ने खेती-किसानी और गृहस्थी में उपयोग होने वाले हंसिया, कुदाल, फावड़ा, आदि वस्तुओं की जम कर खरीदारी की।मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना दिखा। फूलपुर कोतवाली और अहरौला थाना पुलिस के जवान लगातार गश्त करते नज़र आए। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह सुबह से ही मेला स्थल पर मौजूद रहे। वहीं अहरौला थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार भी अपनी टीम के साथ पूरे मेले में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते दिखे।भक्ति, उल्लास और आस्था के रंगों से सराबोर महर्षि दुर्वासा धाम का परिसर भक्तों से भरा रहा। और लगातार भक्त आते दिखे जिसकी वजह से दूर दूर तक जाम भी देखने को मिला ।



