Mau News:दोहरीघाट नगर पहुंच कर नगर विकास मंत्री ने किया 26 करोड़ की 79 परियोजनाओं का मिला तोहफा।
घोसी।दोहरीघाट। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 23.08 करोड़ की लागत से 58 कार्यो का शिलान्यास और 2.98 करोड़ की लागत से 21 कार्यो का लोकापर्ण किया। कुल 26.06 करोड़ की लागत से होने वाली विभिन्न 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं कैबिनेट मंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा पर मां सरयू नदी के घाट पर पहुंच कर नदी में प्रवेश कर मां सरयू का आशीर्वाद भी लिया। अधिकारियों से कार्तिक पूर्णिमा मेले के विषय में जानकारी लेने के साथ निर्देश दिया की श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं नागरिकों की सुविधा बढ़ाने, नगर की सुंदरता बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक विकास कार्य करके जनता को विकास में सहभागी बनाना है। हर गांव, हर वार्ड, हर गली को सुविधाओं से जोड़ना प्राथमिकता में शामिल है। इस अवसर पर एसडीएम अशोककुमारसिंह, तहसीलदार डा धर्मेंद्रकुमार पाण्डेय, नगर चेयर मैन, पूर्व जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल , सुधाकर आदि उपस्थित रहे



