Jaunpur news:प्रार्थना तो क्षणिक होता है, मगर असर सदियों तक रहता है: मनोज तिवारी

Prayer is momentary, but its impact lasts for centuries: Manoj Tiwari

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर बरसाती लाल कश्यप

जौनपुर। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव से सम्बोधन से आरम्भ करते हुये सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार माई के दरबार में पत्नी व बच्चों के साथ आयल बानी। एगो शीतला मईया के मंत्र शीतले तवं जगत माता सुनाया। कहा कि प्रार्थना कुछ क्षण का होता है लेकिन असर सदियों तक रहता है। भक्ति गीत “माई शीतला के धाम पावन, स्थान बड़ी ऐतिहासिक बा…, अपने चरनिया में रखीहअ कपार हो, माई शीतला का सच्चा दरबार हो…, हमारे राम से कहियो जी राम राम, कहियो जी हनुमान कहियो जी हनुमान…, पांच सौ बरस बाद भवन में आये हैं भगवान…, मंगल भवन अमंगल हारी, इतना कहेगा मनोज तिवारी…, सत्य सनातन की धारा को और जगाना होगा, अपने अपने अंदर का हनुमान जगाना होगा… आदि गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button