लद्धाख को पूर्ण राज्य का दर्ज दिलवाने आंदोलन में बैठे सोनम वांगचुग की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
Congress protests demanding the release of Sonam Wangchuk, who is leading the movement for full statehood for Ladakh.

जबलपुर के टाउन हॉल में कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी के नेतृत्व में लद्धाख मे आंदोलन पर बैठे सोनम वांगचुग की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सोनम वांगचुग की रिहाई की मांग की गई।इस दौरान कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी के नेतृत्व में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपते हुए कहा गया की सोनम वांगचुग संविधान के तहत लद्धाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने शांति पूर्ण तरीके से धरना आंदोलन पर बैठे थे।लेकिन सरकार ने षडयंत्र पूर्ण तरीके से सोनम को गिरफ्तार कर जेल में रखा हुआ है।वही कांग्रेस ने मांग की है की सोनम वांगचुग को तत्काल रिहा किया जाए ऐसे में आने वाले समय मे कांग्रेस सड़क पर उतकर पूरे देश मे प्रदर्शन करेगी।
जबलपूर से वाजिद खान की रिपोर्ट



