Mau News:मतदातासूची के विशेषगहनपुनरीक्षण में सभी बीएलओ ऐप जल्द डाउनलोड कर दिए गए निर्देशों अनुसार कार्य करे : एसडीएम अशोककुमारसिंह।

घोसी।मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक शनिवार को की बैठक हुई। बैठक में भारतनिर्वाचनआयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं गणना प्रपत्र संग्रहण न पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने एसआईआर को लेकर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व मतदाता पंजीकरण नियम 1960 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है ।
उन्होंने कहा कि आप सभी बीएलओ सबसे पहले बीएलओ ऐप को खोल कर दिए गए निर्देशों के तहत ऐप पर आने वाले निर्देश के तहत लाल, पीले, हरे, नीले रंगो से दिए गए कार्यक्रम के अनुसार मतगणना प्रपत्र के विषय में जानकारी दर्ज करें।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त गणना प्रपत्रों को समस्त मतदाताओं को वितरित करेंगे। सम्बन्धित क्षेत्र से अनुपस्थित एवं स्थाई रूप से स्थांतरित मतदाताओं को चिह्नित करने के उपरान्त गणना प्रपत्र को चस्पा करेंगे। आप सभी मृतक एवं डुप्लीकेट मतदाताओं को चिह्नित कर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे । बीएलओ ऐप पर अपने मतदेय स्थल से सम्बन्धित समस्त मतदाताओं को उपरोक्त कार्यवाही करने के बाद ई एफ डिस्ट्रीब्यूटेड पर अवश्य क्लिक करेंगे। आप सभी को मृतक, डुप्लीकेट, अनुपस्थित, स्थाई रूप से स्थांतरित मतदाताओं के गणना प्रपत्र को बीएलओ ऐप पर ई एफ कलेक्ट बटन पर क्लिक नहीं करेंगे। बल्कि ऐसे मतदाताओं के गणना प्रपत्रों पर तीन बार भ्रमण किए जाने के बाद अपनी आख्या अंकित किए जाने के बाद हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षर करने के बाद उपरोक्त मतदाताओं के सम्बन्ध मे ऐप पर मार्क अंकलेक्टेबल बटन पर करेंगे तथा उपरोक्त्त मतदाताओं के सम्बन्ध में जैसी स्थिति है वैसा टिक करने बाद कारण अंकित करते हुए गणना प्रपत्र आख्या सहित अपलोड करते हुए सबमिट करेंगे।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सभी से कहा कि जिससे मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए और मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने।
बैठक में तहसीलदार डा धर्मेंद्रकुमार पाण्डेय, एनटी अभिषेकवर्मा,वीआरसी मुलायम यादव , सुनीलकुमार, सुदर्शन कुमार, शिवरामचौहान, अवधेशयादव, हरगोबिंद, डिम्पलसिंह, अमीरुद्दीन, रफी अहमद, रामानंद, पुष्करराय,उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button