Mau News:कैरियरकोचिंगपॉइंट घोसी में मिशन शक्ति टीम ने नारी सुरक्षा पर किया जागरूकता कार्यक्रम।
घोसी।मऊ। घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित कैरियर कोचिंग पॉइंट में शनिवार को मिशन शक्ति के पंचम चरण के तहत छात्राओं के लिए नारी सुरक्षा और आत्मरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना था।
महिला एसआई ऋचा सोनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने जोर दिया कि अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं उठाना ही सच्चा सशक्तिकरण है। सोनी ने छात्राओं को दैनिक जीवन में सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की सलाह दी। महिला कांस्टेबल अनुभा मिश्रा ने छात्राओं के साथ आत्मरक्षा से जुड़े कुछ व्यावहारिक सुझाव साझा किए। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी सावधानियां भी बड़ी घटनाओं को टालने में सहायक हो सकती हैं।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और पुलिस टीम से आत्मरक्षा के कई सरल उपाय सीखे। कैरियर कोचिंग के प्रबंधक ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवतियों के आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती को नई दिशा प्रदान करते हैं।



