Deoria news:डिजिटल साउंड पेय लगाने के नाम दुकानदार से 42 630 रुपए की हुई ठगी
डिजिटल साउंड पेय लगाने के नाम दुकानदार से 42630 रुपए की की ठगी
एक अनजान व्यक्ति दुकानदारों के पास फोनपे का साउंड लगाने के लिए नगर में भ्रमण कर रहा था वह पालिका गेट स्थित एक मिष्ठान की दुकानदार पर पहुंचा जहां पर दुकानदार ने साउंड लगाने की इच्छा जाहिर किया । दुकानदार से फोन पर साउंड लगाने के लिए व्यक्ति द्वारा मोबाइल मांगा गया दुकानदार विश्वास करके मोबाइल दे दिया मोबाइल से लगभग 43 000 उड़ा ले गया जिसके लिखित शिकायत थाने में देकर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के कसावा नंदन वार्ड के रहने वाले विजय कुमार गुप्त पुत्र स्वर्गीय रामधनी गुप्त नगर पालिका गेट के सामने चाय और मिष्ठान की दुकान करके अपने घर का भरण पोषण करते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्होंने फोन पर साउंड लगाने के लिए एक व्यक्ति को अपना मोबाइल दे दिया जिस पर उनके मोबाइल से 43000 उड़ा कर फरार हो गया पीड़ित व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।



