Mau News:दार्जिलिंग में अमिला एवं दोहरीघाट क्षेत्र के संदिग्ध हालात में मिले दो ट्रक चालकों के शव, गांव में कोहराम।हत्या का संदेह।

घोसी।मऊ। जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अहिरानी बुजुर्ग और घोसी कोतवाली के अमिला नगर पंचायत के अकटहिया में सोमवार सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब पश्चिम बंगाल से दो ट्रक चालकों के शव घर पहुंचे। दोनों चालक पांच दिन पहले गोरखपुर से ट्रक में गेहूं लादकर दार्जिलिंग के लिए निकले थे। शुक्रवार को दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिले थे।
दोनों मृतकों की पहचान अहिरानी बुजुर्ग निवासी रामा चौहान (52 वर्ष) और अकटहिया निवासी हिमांशु राजभर (40 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों चालक रास्ते में दार्जिलिंग के पास एक होटल में खाना खाने गए थे। परिजनों का आरोप है कि होटल में किसी ने उन्हें जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
हिमांशु राजभर के पुत्र राजेश राजभर ने बताया कि पिता से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था। बाद में किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर घटना की जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रामा चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया।
शव मिलने के समय दोनों के शरीर पर केवल बनियान और अंडरवियर थे। परिजनों ने बताया कि उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। मुख से झाग निकल रहा था। रामा चौहान अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियां, जबकि हिमांशु राजभर दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। सोमवार सुबह शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और महिलाएं बेसुध होकर गिर पड़ीं। पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है।
वहा की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button