Deoria news:बाईक अनियंत्रित होकर पलटी भाई बहन हुए घायल
बाइकअनियंत्रित होकर कर पलटी भाई बहन हुए घायल।
देवरिया।
बरहज. भाई बहन सगाई में अपने घर से बरहज आ रहे थे अभी वे बारादीक्षित चौराहे के समीप पहुंचे थे की बाइक नियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गई जिसमें भाई-बहन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचा गया जहां पर उपचार हुआ , मिली जानकारी के अनुसार
थाना क्षेत्र के खोड़ा निवासी रविंदर यादव 20 पुत्र रामचंद्र यादव सुबह अपनी बहन सरिता के साथ सगाई में बरहज बाजार जा रहा थे।अभी वे बारा दीक्षित चौराहे के समीप गये थे कि बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे भाई-बहन दोनों घायल हो गए ।



