Deoria news:यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केनद्र की खिड़कीे तोड़ कर डेढ़ लाख की हुई चोरी
यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा की खिड़की तोड़ डेढ़ लाख की चोरी ।
देवरिया।
एक व्यक्ति अपने गांव में युनियन बैक शाखा का ग्रहक सेवा केन्द्र चलते हैं शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे शाखा बंद करके मधुबन चले गए सोमवार की सुबह जब अपने शाखा का खिड़की खुला देखा तो उनके होश उड़ गए पीड़ित में 112 पर सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के परसिया देवार निवासी प्रभात पांडे पुत्र स्वर्गीय राम भजन पांडे गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं जिससे लोगों को पैसा जमा करने और निकलने में सहूलियत मिलती है और उनके परिवार का भरण पोषण हो जाता है। शनिवार को वे अपना शाखा बंद करके अपने बच्चों के पास मधुबन चले गए सोमवार की सुबह जब 10:00 बजे ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे तो उनके शाखा की खिड़की खुली हुई थी यह देख वे दंग रह गए जैसे ही अंदर तो देखा कि पैसा और कागज बिखरा पड़ा है पीड़ित के अनुसार डेढ़ लाख रुपया दुकान में रखा गया था जिसे कर लेकर चोर चलें गए।पीड़ित में 112 पर सूचना 112 पुलिस के बाद थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य मौके पर पहुंचकर आरोपितों की पहचान करने में टूटे हुए हैं
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने कहा कि एक चोरी की सूचना मिली चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है तहरीर नहीं मिली मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



