Deoria news:जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला संपन्न
जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला सम्पन्न,
मुख्य विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ, युवाओं की प्रतिभा को सराहा।
देवरिया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग देवरिया के तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन सोमवार को संत विनोबा पीजी कॉलेज, देवरिया के प्रांगण में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह, संत विनोबा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि पवन मिश्रा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार की देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी प्रथम आकाश कुमार गौतम की टीम, समूह गीत में प्रीति कुमारी की टीम प्रथम , समूह नृत्य अलका गुप्ता की टीम प्रथम, कहानी लेखन सिद्ध दात्री मिश्रा प्रथम , भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में शैलू प्रजापति प्रथम रहे, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कला, विज्ञान ज्ञान और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि प्रत्यूष पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि – “युवा ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। विज्ञान, साहित्य और कला के प्रति उनकी रुचि समाज के समग्र विकास की दिशा तय करती है।”
विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार सिंह ने कहा कि – “युवा उत्सव न केवल प्रतियोगिता का मंच है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है। हमें अपने नवाचारों को समाज के कल्याण से जोड़ना चाहिए।”
प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्रा ने कॉलेज की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि – “युवाओं में अपार क्षमता है, बस जरूरत है उन्हें सही दिशा और प्रोत्साहन देने की। ऐसे आयोजन उनके व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं।”
सांसद प्रतिनिधि पवन मिश्रा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि – “आज का युवा केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि अवसर बनाने वाला बन रहा है। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में युवाओं के नवाचार देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।”
दिनभर चले इस कार्यक्रम में दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं का चयन किया गया, जिन्हें आगामी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा कल्याण विभाग की ओर से किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल आनंद नीरज मिश्रा स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार विजेता साहू विशाल कुमार गुप्ता स्वामी विवेकानंद युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विकास यादव राजमंगल उपथित रहे।



