Deoria news:एक अभियुक्त को दी तमंचा और कारगुजारियों के साथ गिरफ्तार
एक अभियुक्त को देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
देवरिया।
लार :- पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लार पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में लार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात मठ रोड पैधशाला के पास से अभियुक्त संजीत पासवान पुत्र बुद्धू पासवान निवासी चक साहवली, थाना महिसौर, जनपद वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा, 315 बोर चालू हालत में तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति की।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना लार पर मु.अ.सं. 390/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 356/23, धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



