Deoria news:वृक्षारोपण करके प्रकृति को हरा भरा बनाना हम सभी का कर्तव्य डा एस एन मणि

वृक्षारोपण करके प्रकृति को हरा-भरा बनाना हम सभी का कर्तव्य :डॉ.एस.एन.मणि
देवरिया।
जनपद के महुआडीह हरिनारायण फार्मेसी कॉलेज बलटीकरा के चिकित्सा के अध्यापन कर रहे छात्रों से आराध्य जनसेवा संस्थान द्वारा आयोजित पर्यावरण गोष्ठी पर जन संवाद कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ. एस.एन.मणि ने कहा कि आधुनिक विज्ञान ने जहां मानव की जीवन शैली बेहतर और सुखी बनाया वहीं पर्यावरण प्रदूषण के रूप में भयानक परिणाम भी दिया है। प्रदूषण की समस्या को सहन करने के लिए अधिकांश लोग मजबूर हैं और प्रदूषण की वजह से पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव जंतुओं को अनेकों प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकत्री प्रीति पाण्डेय ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण करना और उन्हें बचाना सबसे आसान और महत्वपूर्ण कदम है, इसके अतिरिक्त प्लास्टिक और अन्य गैर अपघटनीय सामग्री का उपयोग कम करना हम सब का कर्तव्य है। संस्था के प्रबंधक सर्वेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि हर साल एक पेड़ लगाएं क्योंकि पेड़ हवा को शुद्ध करते हैं,बारिश लाते है और जीवन के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं। सरकार की योजना एक पेड़ माँ के नाम से अभियान में भाग लेकर पौधारोपण और संरक्षण के लिए संकल्प लें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रबंधक अखिलेश यादव,कमलेश पांडे,ओम द्विवेदी,अवनीश द्विवेदी,रंजीत शर्मा,संदीप यादव,निखिल पांडे,ज्योति प्रकाश वर्मा व अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button