Deoria news:चोरी का ई रिक्शा बरामद तीन गिरफ्तार
चोरी का ई रिक्शा बरामद तीन गिरफ्तार।
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक ई रिक्शा बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पांडे के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकार नगर संजय रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीकमपुर रोड से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त में अनिल कुमार पुत्र बिजा प्रसाद, निवासी खर्जरवा रोड देवरिया विक्रम गोस्वामी निवासी कोयला दवा थाना मणिपुर फुलवरिया जनपद गोपालगंज बिहार तथा शकीरा पुत्र फौजदार अंसारी निवासी खर्जरवा थाना कोतवाली देवरिया हाल मुकाम गणेश थाना भालूनी देवरिया शामिल है पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा जिसका नंबर यूपी 52 बी टी बरामद हुआ है थाना कोतवाली क्षेत्र के भटौलिया निवासी दिनकर सिंह पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह 7 नवंबर 2025 की रात अगले दिन सुबह वहां गायब मिला इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में मुकदमा संख्या 10 29 /2025 धारा 303(2)
बीएन एस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था



