Mau News:एसपी इलामारनजी ने कोतवाली से मधुबनमोड़ तक पैदल गस्त कर शांतिव्यवस्था के साथ अन्य जानकारी ली।

घोसी। मऊ। एसपी इलामारनजी ने सोमवार को देर शाम को कोतवाली से कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह एवं पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते हुए मुख्य सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण पर नकेल कसने की बात कही। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सीओ एवं कोतवाल ने सार्वजनिक स्थानों पर गस्त किया।
एसपी इलामारनजी शाम को कोतवाली पहुंच कर आवश्यक जानकारी लेने के बाद कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पैदल चलते हुए स्टेशनरोड होते हुए हनुमान मंदिर मधुबन मोड़ पहुंच कर शांति व्यवस्था के साथ कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह को सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि मधुबन मोड़ पर जाम न लगने पाए। इस पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस के बाद दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर सीओ जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह पुलिस बल के साथ रेलवे परिसर,स्टेशन रोड के साथ मझवारा मोड़, करीमुद्दीनपुर आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को भीड़ से हटने, जल्द अपने घर पहुंचने का निर्देश दिया। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button