Mau News :विधिकसेवादिवस पर घोसी तहसील के सभागार में आयोजित कार्यक्रम। सभी को न्याय पाना अधिकार:एसडीएम अशोक कुमार सिंह ।

घोसी।मऊ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के तत्वावधान में घोसी तहसील सभागार में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता घोसी के एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने की।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि न्याय केवल अमीरों या शिक्षित वर्ग तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसकी पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए। विधिक सेवा प्राधिकरण का यही प्रमुख उद्देश्य है — कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या सामाजिक कारणों से न्याय से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय, महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए हर तहसील, दीवानी कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं का पैनल भी बनाया गया है ।आम जनता को चाहिए कि वे इन योजनाओं की जानकारी लें और जरूरतमंदों तक इन्हें पहुंचाएं।
इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र एवं विपुल राय ने कहा कि अधिवक्ताओं का दायित्व केवल अदालतों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में विधिक साक्षरता फैलाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति अपने अधिकार और कर्तव्यों को समझेगा, तभी न्यायिक व्यवस्था मजबूत बनेगी। नए आपराधिक, सिविल, एवं राजस्व के कानूनों को लेकर आम लोगों को बताने के साथ जागरूक करने की जरूरत है।
इस दौरान कानूनगो मतीन खान, तहसील कर्मी मनोज यादव,राम जनम, अधिवक्ता विपुल राय , अधिवक्ता अनिल राय, कालिकादत्त पांडेय, एसडी मिश्रा,अधिवक्ता सतीश पाण्डेय सहित अनेक अधिवक्ताओं और तहसील कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button