Deoria news: कम प्रसव होने पर सीएमओ ने कई का वेतन रोका
कम प्रसव होने पर सीएमओ ने कई का वेतन रोका
जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की हुई बैठक ।
देवरिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को धन्वंतरि सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों पर कम प्रसव को देखते हुए जिम्मेदारों को नोटिस देने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा, भलुअनी में संस्थागत प्रसव कम होने पर एमओआईसी, बीपीएम और स्टॉफ नर्स का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
सीएमओ ने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अच्छा ब्यवहार किया जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कार्मियों सहित सभी की शत प्रतिशत मौजूदगी रहे। ओपीडी में अगर फार्मासिस्ट मरीजों को देखता हुए पाया गया तो जिम्मेदार सहित फार्मासिस्ट पर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक चिकित्सक का ओपीडी रजिस्टर अलग होना चाहिए। अस्पताल पर आने वाले किसी भी मरीज को परेशान न किया जाए।
सीएमओ डॉ गुप्ता ने कहा कि ई-कवच पर शत-प्रतिशत आभा आईडी फीड कराई जाए। गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराएं। इस दौरान उन्होने हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदनशीलता के साथ कराते हुए निगरानी बनाए रखने और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।
बैठक में एसीएमओ डॉ.अजय शाही, एसीएमओ डॉ.एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ आरपी गुप्ता डीएमओ डॉ.सीपी मिश्रा, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल सहित सहयोगी संस्था सीफार, यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।



