Deoria news:नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने आरसीसी रोड का किया लोकार्पण
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने
आरसीसी रोड का किया लोकार्पण।
देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सीमांतर्गत वार्ड संख्या 24 मोहाव में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत कार्य रामप्रसाद यादव जी के मकान से छोटी पुलिया तक सी सी रोड निर्माण कार्य,
का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल जी द्वारा लोकार्पण किया । कार्यक्रम स्थल पर सभासद श्रीमती जसोदिया देवी , सभासद प्रतिनिधि मुरारी जायसवाल , अवर अभियंता, निर्माण लिपिक, जलकल प्रभारी, जलकल प्रभारी, एवं समस्त नियमित, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी तथा समस्त वार्डवासी उपस्थित रहें। इस कार्य से वार्ड की जनता काफी प्रसन्नचित हैं।
उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की ओर से अध्यक्ष ने मा• मुख्यमंत्री,उ• प्र• सरकार, श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा• नगर विकास मंत्री श्री ए• के• शर्मा जी व मा• कमलेश पासवान जी, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार एवं मा• सांसद बांसगांव का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।



