Deoria news:बी आर डी बी डी पीजी कॉलेज में दो दिवसीय, ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
*बी०आर० डी० बी० डी० बरहज में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
माई भारत एवं युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित हो रहा खेलकूद प्रतियोगिता।
देवरिया।
बरहज। माई भारत एवं युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय के तत्वावधान में बी०आर० डी० बी० डी० पी०जी० कालेज आश्रम बरहज में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने फीता काटकर किया।
पहले दिन की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में काजल प्रथम रही, वहीं 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में अजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में लक्की यादव और शॉटपुट में कृष्णा यादव ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन शिवम पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी राहुल मल्ल, जिला युवा अधिकारी चन्द्र भूषण चौबे, राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अरविंद पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक दक्षता, अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी उत्साह और रोमांच से भरपूर रहने की संभावना है।



