Mau News: बीबीपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूककिया।

घोसी।मऊ। घोसी ब्लाक क्षेत्र के बीबीपुर गांव में मंगलवार को सर्वजन सेवा संस्थान के तत्वावधान में सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुब्हान अल्लाह की अध्यक्षता व शन्नू आज़मी के संचालन में एक शिक्षा जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।जिसमें उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने वर्तमान समाज मे शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था ने ईमानदारी के प्रतीक रहे दरोगा नसीरुद्दीन की स्मृति में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आधा दर्जन लोगों को निशान-ए-नसीर अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही साथ ब्रिगेडियर उस्मान लघु माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर के दर्जनों मेधावी छात्र छात्राओं को डायरी व पेन देकर उत्साहवर्द्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तरुण इंटर कालेज कुंडा कुचाइं के पूर्व प्रधानाचार्य उमेश चंद पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन पशुवत समान है। शिक्षा से ही किसी देश व समाज की प्रगति सम्भव है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज का अनुशासित व संस्कारित नागरिक बनता है और एक अनुशासित नागरिक ही एक सभ्य व मर्यादित लोकतंत्र की स्थापना करता है।
श्री पाण्डेय ने सर्वजन सेवा संस्थान के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था का ये प्रयास ग्रामीण अंचल में उभरती प्रतिभाओं को एक सकारात्मक व रचनात्मक दिशा देने का काम करेगा।
संस्था के सचिव एडवोकेट शुजाउद्दीन उस्मानी ने शिक्षा, समाजसेवा, हिन्दू मुस्लिम एकता, न्याय व पत्रकारिता के क्षेत्र उमेशचन्द पांडेय, सैयद कमाल अहमद, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुहेल अहमद, एडवोकेट तारिक सिद्दीकी व शन्नू आज़मी को निशान -ए-नसीर अवार्ड के तहत प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जहां तज्जू उदास, सैयद शादाब व नदीम अहमद ने अपने गीतों के माध्यम से समां बांधा वहीं इस कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्द्धन करने के लिए प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना गुप्ता, पूर्व प्रधान राजकुमार यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक यादव, मज़हर उस्मानी, सैयद ज़फ़र आलम, शैलेन्द्र कुमार, सैयद शिराज, दिनेश यादव, रेहान उस्मानी, नैयर, भोला सागर, मु० शफ़ी, सैयद हुज़ैफा आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट शुजाउद्दीन उस्मानी ने सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button