Jabalpur news:बेइज्जती का बदला लेने के लिए की गई हत्या, पुलिस ने 11 दिन बाद किया पर्दाफाश

Murder committed to avenge insult, police uncovered after 11 days

जबलपुर के सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम भिटोनी में चंडी मेले में मैं हुई सनसनीके अंधी हत्या का खुलासा सिहोरा पुलिस द्वारा कर दिया गया है एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि उपरोक्त हत्या में आरोपी सुनील कोल और शनि कोल गिरफ्तार किया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश कोल का पैसे के लेनदेन को लेकर सुनील कॉल के साथ विवाद हुआ था इस दौरान हुई मारपीट में सुनील गांव में काफी बेइज्जत हुआ था और वह इस बेज्जती का बदला चुकाना चाहता था इस दौरान 31 अक्टूबर की ग्राम भिटौनी की चंडी (मेला) था तब रात्रि करीब 09ः00 बजे आरोपी सुनील कोल ने मृतक कैलाश कोल को चंडी मेला तरफ अकेले जाते देखा जिसके बाद अपने अन्य साथी शनि कोल को उसके घर से बुलाकर लाया और अपने घर की बाडी से बांस की लाठी निकालकर दोनो चंडी मेला तरफ मृतक की तलाश में रात्रि करीबन 11ः00 बजे गये तभी जेठू गडारी के खेत पर मृतक कैलाश कोल अकेला आते दिखा जिसको घेरकर आरोपी सुनील कोल और शनि कोल ने लाठी से मृतक कैलाश कोल के सिर में बार-बार जान से मारने की नियत से वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद लाठी को दोनो आरोपियो द्वारा घटनास्थल के कुछ दूरी पर फेंककर भाग गये। जांच के दौरान आरोपीगणों से घटनावक्त पहने हुये कपडे जप्त किये गये जिसमें दोनो आरोपियों के कपडो में खून के धब्बे पाये गये इसके अलावा आरोपीगणों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त बांस की लाठियां जप्त की गई जिसमें भी खून के धब्बे पाये गये जिनको परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। पूछतांछ के बाद आरोपी सुनील कोल एवं शनि कोल को दिनांक 11.11.2025 को गिरफ्तार किया गया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button