Azamgarh News: जान से मारने की नियत से हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करने के मुकदमे में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र बेचई कुमार निवासी ककरही दुलार को बुधवार को ग्राम रामपुर, थाना जीयनपुर से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 359/2025 धारा 109/115(2)/352/351(3) BNS में मुकदमा दर्ज था। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।



