Mau News:समाजसेवी राजेश जायसवाल की माता एवं घोसीनगर की पूर्वचेयरमैन गायत्रीदेवी जायसवाल का इलाज के दौरान मौत।
घोसी। मऊ। घोसी नगर की पूर्वचेयरमैन एवं समाजसेवी राजेश जायसवाल की माता गायत्रीदेवीजायसवाल 75वर्ष का बुधवार को मऊ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने बताया कि इनके कार्यकाल में नगर में बहुत से विकास कार्य के साथ पोखरी का सुंदरीकरण आदि हुआ। शोक व्यक्त करने वालों में चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,हाजी हारून, सभासद रूपेंद्र भारद्वाज, सपानेता खुर्शीद खान, भाजपानेता अजय जायसवाल,चन्द्रशेखर, रविन्द्र उपाध्याय, नागेन्द्रमद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन वसीमएकबाल, व्यापारी नेता अभय तिवारी, राधेश्याम गुप्ता,अवधेश बागी, सभासद आफताब अहमद, रज्जू उमर, प्रदीप गुप्ता आदि रहे।



