Deoria news:सती सती प्रसंग की कथा का श्रद्धालुओं को कराया रसपान
शिव एवं सती प्रसंग की कथा का, श्रद्धालुओं को कराया रसपान।
देवरिया।
बरहज नगर क्षेत्र के पचौहा में चल रहे श्रीमद्भागवत के दौरान वाराणसी से पधारे आर्चाय नितीश, त्रिपाठी ने, श्रद्धालुओं को कथा का रसपानकरते हुए कहा कि भगवान शिव और मां पार्वती कैलाश पर्वत पर बट की सुशीतल छाया में बैठे, हुए थे उसी समय देवता गण, अपने-अपने विमान से दक्ष प्रजापति के यज्ञ में जा रहे थे सती ने भगवान शिव से पूछा प्रभु यह लोग कहां जा रहे हैं जिस पर भगवान शिव ने कहां की है यह लोग
आपके पिताजी द्वारा कराए जा रहे यज्ञ में भाग लेने जा रहे हैं इतना सुनकर सती ने पिता के घर जाने की बात कही भगवान शिव ने सती को समझाया कि बिना बुलाए किसी के घर नहीं जाना चाहिए ऐसे जाने पर बड़ा अपमान होता है लाख समझाने पर भी सती ने जाने का जिद किया भगवान शिव ने अपने दो गणो के सती के साथ भेज दिया वहां जाने के बाद सती की मां ने अपनी बेटी का सम्मान किया बहनों ने पूछा कि तुम्हारे पति भोलेनाथ कहां है सती ने कोई उत्तर नहीं दिया सीधे जगह स्थल की ओर पहुंची जहां तमाम लोगों के बैठने लिए स्थान निर्धारित किया गया था लेकिन भगवान शिव के लिए उसे यज्ञ में कोई जगह नहीं थी जिसे देखकर सती के मन में छोभ उत्पन्न हुआ और उन्होंने अपने शरीर को दक्ष के यज्ञ में जलाकर राख कर दिया, जैसे ही भगवान शिव को इस बात की जानकारी भी भगवान शिव ने अपने गणो को भेज कर यज्ञ को विध्वंस करवा दिया और सती के जले हुए शव को लेकर भगवान शिव घूमने लगे देवताओं के आग्रह पर भगवान विष्णु ने चक्र सुदर्शन को आदेश दिया , सुदर्शन चक्र में सती के शव को टुकड़ों में विभक्त कर दिया सती के शव के टुकड़े जहां-हां गिरे वहां शक्तिपीठ स्थल बन गए जो आज भी विद्यमान है कथा के इस अवसर पर मुख्य यजमान बनबीर सिहं श्रीमति सुरसती सिंह धनंजय कुमार सिंह, सोनू सिंह, रामप्रताप सिंह, रत्नेश सिंह, कृष्ण मुरारी उर्फ मोनू सिंह, वशिष्ठ मिश्रा, आलोक सिंह, श्रीनेत रंजन सिंह ,मोनू सिंह, समीर सिंह, उदय प्रताप सिंह उर्फ डिंपू सिंह, योगेंद्र सिंह, मुरलीधर सिंह, श्रीमती प्रिया, गुड्डी सिंह, प्रियंका सिंह ,मनोरमा सिंह, सरिता सिंह, नीता सिंह, गिरिजा देवी, रितु ,जूही सिंह, रेखा सिंह, सीमा सिंह एवं ध्रुवधर द्भिवेदी, श्याम जी मिश्रा, ओम प्रकाश चौरसिया, उदय पाल, विद्यासागर मिश्र, रविन्द पाल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।



