Mau News :जीएम ने संरक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य को लेकर रेलकर्मचारियों को सेफ्टी स्टार आफ मंथ से पुरस्कृत किया।
मऊ।वाराणसी। महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने 11 नवम्बर,2025 को महाप्रबंधक कार्यालय,गोरखपुर के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 04 रेल कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्तकर्ता में दिलावर हुसैन/गेटमैन 83 सी ने दिनांक 09 जूलाई 2025 को पंचरूखी स्टेशन के समीप किमी0 375/8-14 डाउन लाईन में लगभग 20:00 बजे से 21:00 बजे के रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में आग लग गई थी जिसको समपार सं० 83 सी पर कार्यरत दिलावर हुसैन गेटमैन के द्वारा ट्रैक के संरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्परता से दुरौन्धा मेठ को एवं जे०ई०/रेलपथ/दुरौन्धा को बताया जिससे रेलवे ट्रैक को संरक्षित किया गया । ओमप्रकाश कुमार/गेटमैन 4 सी ने दिनांक 29 जून 2025 को अमलोरी सरसर एवं हथुआ स्टेशनों के मध्य किमी-12/8-9 में ए०टी० की विफलता में रेल वेल्ड क्रैक पाया गया था, जिसको उन्होने तत्परता दिखाते हुए जॉगल प्लेट लगाकर ट्रैक को सुरक्षित किया एवं अपने उच्च सुपरवाईजरों को सूचित किया। जिसके कारण ट्रेन पर संरक्षित परिचालन होता रहा और ट्रैक की सुरक्षा एवं संरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
नेहाल अहमद/कांटावाला/सीवान ने दिनांक 25 अगस्त 2025 को सीवान जं० स्टेशन पर 08-16 बजे की पाली में कार्यरत थे। इनके द्वारा सिवान जं० GS-III लाइन संख्या 12 में इंजन का शंटिंग कार्य किया जा रहा था । कार्य स्थल के ठीक बगल में किमी- 386/24A पर उन्हें डाउन लाइन में कुछ खराबी का संदेह हुआ इन्होने तत्काल जाकर देखा तो पाया कि उपरोक्त किमी० पर रेल फ्रेक्चर था तथा गाड़ी संख्या 15028 सीवान में खड़ी थी इन्होने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक सीवान एवं कार्यरत स्टेशन मास्टर को दिया तथा डाउन लाइन से गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया। इस कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी ।
मोहन लाल/सिगनल अनुरक्षक/पिपराईच द्वारा दिनांक 19 जून 2025 को पिपराईच स्टेशन यार्ड में लाइन न० 3 ओवरहेड ट्रेक्शन किमी सं- 375/17-18,लेफ्ट साइड पर रेल फ्रैक्चर था जिसे सही समय पर सूचित कर होने वाली संभावित दुर्घटना से बचाया गया ।
इन रेल कर्मचारियों के तत्परता, सूझबूझ एवं कार्य के प्रति समर्पण के कारण रेल संरक्षा प्रभावित होने से बचाई जा सकी और दुर्घटनायें रोकी जा सकीं, जिसके लिये इन्हें महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तररेलवे उदय बोरवणकर ने नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने भी संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने मोहम्मद दिलावर हुसैन, ओम प्रकाश कुमार, मोहन लाल तथा नेहाल अहमद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।



