Deoria news: टैंकर के ठोकर से महिला बुरी तरह हुई घायल
टैंकर के ठोकर किशोरी हुई बुरी तरह घायल ।
देवरिया।
एक किशोरी अपने घर से राम जानकी मार्ग के तरफ आ रही थी अभी वह गौरा मुक्तिपथ के समीप ही पहुंची थी की रोड पर पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर में पीछे से ठोकर मार दिया उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आई स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के पलिया निवासिनी संगीता 16 पुत्री जुगेश अपने घर से राम जानकी मार्ग पर किसी काम से पैदल जा रही थी की पीछे से रोड पर पानी का छिड़काव कर रहें टैंकर ने ठोकर मार दिया जिससे पहिया के नीचे उसका बाय पैर दब गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।



