Deoria news:चोरी का पर्दाफाश करने पहुंची फॉरेसिक लैब की टीम
चोरी का पर्दाफाश करने पहुंची फोरेंसिक लैब की टीम ।
देवरिया।
बरहज :यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा की खिड़की तोड़ चोरों ने डेढ़ लाख चोरी किया था मंगलवार को पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया था। चोरी का पर्दा फास्ट करने के लिए बुधवार की दोपहर फॉरेंसिक लैब की टीम स्थानीय पुलिस के साथ परसिया देवर पहुंच कर , साक्ष जुटाने में लगी।
शनिवार की शाम लगभग 4:30 परसिया देवार निवासी प्रभात पांडे पुत्र स्वर्गीय , रामबदन पांडे यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र बंद करके अपने बच्चों के पास मधुबन चले गए जब सोमवार की सुबह 10:00 बजे वह अपने दुकान पहुंचे तो दुकान का खिड़की टूटा हुआ था पैसे और कागजात बिखरे पड़े थे पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना देकर चोरी की वारदात बताई मंगलवार को पीड़ित ने स्थानी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जिस पर बुधवार की दोपहर फॉरेंसिक लैब की टीम के साथ स्थानीय पुलिस चोरी का पर्दाफाश करने के लिए दियारा क्षेत्र पहुंची जहां पर नमूने लेकर पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा।



