Deoria news:खेल से सहयोग सम्मान और सामूहिक प्रयास की भावना होती है विकसित दीपक मिश्र शाका
*“खेल से सहयोग, सम्मान और सामूहिक प्रयास की भावना होती है विकसित”*- दीपक मिश्र ‘शाका’
देवरिया।
बरहज। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के फिट इंडिया क्लब प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम, बरहज के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को संपन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दीपक कुमार मिश्र ‘शाका’ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद पांडेय (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग एवं समाजसेवी) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।
मुख्य अतिथि दीपक कुमार मिश्र ‘शाका’ ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं। यह केवल शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुणों के विकास का सशक्त साधन भी हैं। उन्होंने कहा कि नियमित खेल खेलने से व्यक्ति न केवल स्वस्थ और ऊर्जावान बनता है, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक दृष्टिकोण भी बनाए रखता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद पांडेय ने कहा कि खेल व्यक्ति को धैर्य, निर्णय क्षमता और आत्मनियंत्रण सिखाते हैं। हार-जीत के अनुभव से मनोबल बढ़ता है और जीवन की चुनौतियों का सामना सहजता से किया जा सकता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष माई भारत के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे ने कहा कि खेलों से नेतृत्व, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित होती है, जो समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोती है।
कार्यक्रम अधिकारी राहुल मल्ल ने कहा कि खेल व्यक्ति को ईमानदारी, संयम और निष्ठा का परिचय कराते हैं। हार को स्वीकार कर पुनः प्रयास करना जीवन की सबसे बड़ी सीख है। कार्यक्रम का संचालन शिवम पांडेय ने किया। इस दौरान प्रदीप कुमार तिवारी, विनय कुमार मिश्र सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
दूसरे दिन के खेल में लम्बी कूद में प्रथम स्थान अशोक राजभर, द्वितीय स्थान निर्भय सिंह तथा तृतीय स्थान किशन यादव ने प्राप्त किया। खो-खो में विजेता टीम बड़का गांव बालक वर्ग कबड्डी विजेता रहे।



