Azamgarh news :सावधान! आगे स्कूल है” – साइन बोर्ड लगाकर किया गया जागरूक
सावधान! आगे स्कूल है” – साइन बोर्ड लगाकर किया गया जागरूक

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में यातायात माह – 2025 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम जनपद में निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को यातायात निरीक्षक संजय कुमार पाल द्वारा इंडियन पब्लिक स्कूल, भंवरनाथ के पास सड़क सुरक्षा हेतु “सावधान! आगे स्कूल है” लिखे चेतावनी साइन बोर्ड लगवाए गए।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों को सड़क पार करने के सुरक्षित तरीकों, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा ट्रैफिक संकेतों के पालन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों के आसपास सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


