Azamgarh News: उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर में प्रशिक्षु शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह, भविष्य के गुरुजनों को मिला गौरवपूर्ण सम्मान

जीयनपुर ,आजमगढ़
जीयनपुर, आज़मगढ़ ज्ञान की धरती पर आज एक प्रेरणादायक पल दर्ज हुआ उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर में प्रशिक्षु शिक्षकों के सम्मान में आयोजित समारोह ने शिक्षा जगत में नई ऊर्जा भर दी। बुधवार, 12 नवंबर 2025 को विद्यालय परिसर में यह गरिमामय आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य की झलक साफ दिखाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जर्रार हुसैन ने की। उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों को उनके समर्पण और प्रयासों के लिए सम्मानित करते हुए कहा आज के ये प्रशिक्षु ही कल के भविष्य निर्माता हैं, जो अपने ज्ञान और संस्कार से समाज को दिशा देंगे।इस अवसर पर शिक्षा जगत के कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। श्री गांधी पीजी कॉलेज, मालटारी के प्रो. कैलाशनाथ गुप्ता (विभागाध्यक्ष)प्रो. प्रेमचन्द्र यादव प्रो. अभिषेकचन्द्र और प्रो. जगदीश कुमार सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।विद्यालय के शिक्षकों में श्री हरिकेश मिश्र (चित्ताराय) और सुरजीत सिंह ने भी प्रशिक्षु शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को जीवंत बना दिया और तालियों की गूंज देर तक सुनाई देती रही।सम्मानित प्रशिक्षु शिक्षकों में आशुतोष तिवारी, अवनीश कुमार, हरीन्द्र सिंह, अमित यादव, विमलेश गुप्ता, प्रियांशु सिंह और मनोज यादव के नाम प्रमुख रहे, जिन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।यह आयोजन न सिर्फ एक सम्मान समारोह था, बल्कि एक संदेश भी कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि यह सम्मान, संस्कार और समाज निर्माण की निरंतर प्रक्रिया है।


