Azamgarh News: पूरा दुबे अंडरपास के पास सड़क हादसे में महिला गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

अहिरौला ,आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना अंतर्गत बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे पूरा दुबे अंडरपास के पास सर्विस लेन पर एक सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला और उसके ससुर सड़क पर गिर पड़े, जिसमें महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घायल महिला की पहचान डिहवा गांव निवासी सुष्मिता पत्नी सूरज के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, सुष्मिता अपने पिता बाबूराम (60) के साथ स्कूटी से कहीं जा रही थीं। जैसे ही दोनों पूरा दुबे अंडरपास के समीप पहुंचे, उसी दौरान एक अज्ञात टेंपो ने उनकी स्कूटी में जोरदार साइड मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में सुष्मिता के चेहरे और सिर पर गहरी चोटें आईं, जबकि बाबूराम को हल्की चोटें बताई जा रही हैं।घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अहरौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुष्मिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं, हादसे के बाद अज्ञात टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।


