Azamgarh News: ट्रक के चपेट मे आने से 15 वर्षीय छात्रा की हुई मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम*

मेहनगर, आजमगढ से अमित सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़ जनपद के में नगर थाना अंतर्गत बासुपुर ग्राम सभा की कक्षा नौवीं की छात्रा आंचल यादव पुत्री योगेंद्र यादव जो आदर्श बालिका इंटर कालेज मे कक्षा नौ में पढ़ती थी आज शाम को स्कूल से आते समय जयनगर बाजार के पास ट्रक के चपेट मे आने से उस बच्ची की मौत हो गई जानकारी होने पर परिजनों ने और ग्रामवासियों ने शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिए और मुवावजे की मांग करने लगे मौके पर एसडीएम मेहनगर और तहसीलदार ने पहुंचकर मुवाबजे की मांग का आश्वासन देकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा मौके पर थाना प्रभारी देवगांव थाना प्रभारी मेहनगर फोर्स के साथ तैनात रहे



