Azamgarh news:बीमार पशुओं के लिए अलग व्यवस्था न मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी
The DM expressed his displeasure over the lack of separate arrangements for sick animals.

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मार्टीनगंज स्थित सुरहन गौशाला का किया निरीक्षण
आजमगढ़ 12 नवम्बर– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज नगर पंचायत मार्टिनगंज स्थित सुरहन गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। सुरहन गौशाला मे बीमार पशुओं के लिए अलग से रहने की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीमार पशुओं को अलग से रहने एवं दवा/उपचार की व्यवस्था संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान हरे चारे के लिए सुरक्षित जमीन पर धान की फसल बोई पाई गई, जबकि पूर्व में निर्देश दिया गया था कि उक्त जमीन पर हर चारे की बुवाई की जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित नायक तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि हरे चारे के लिए सुरक्षित भूमि को खाली कराकर हरे चारे की बुवाई सुनिश्चित कराये। गौशाला में सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि साफ सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी निर्देश दिया कि गोवंश को ठंड से बचाव के दृष्टिगत गौशाला में तिरपाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी महोदय के निरीक्षण के दौरान संरक्षित पशुओं की संख्या रजिस्टर, भूसा प्रबंधन समिति रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मार्टिनगंज को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त रजिस्टर को प्रॉपर तरीके से सुव्यवस्थित किया जाए।पशु चिकित्सा अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि शत प्रतिशत पशुओं को टैग कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने भूसा और चारे का स्टॉक देखा एवं हरा चारा खत्म हो जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल हरा चारा की बुवाई की जाए।अधिशासी अधिकारी द्वारा गौशालाओं के निरीक्षण एवं संरक्षित पशुओं की संख्या न बता पाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला का नियमित रूप से निरीक्षण करें।इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।


