Jaunpur-Azamgarh:भाई की ससुराल में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या

Azamgarh:A young man who went to meet his girlfriend at his brother's in-laws' house was murdered.

नरसिंह

पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के ओरिल (केवटाना) गांव की सीवान में तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक अपने भाई की ससुराल में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हमें,जौनपुर जनपद के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथा कला का रहने वाला युवक नरेंद्र बिन्द (22) पुत्र रामकिशुन बिन्द बुधवार को दिन में 2 बजे घर से ननिहाल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बनपुरवा के लिए निकला था। लेकिन वह घर वापस नहीं गया। परिजनों ने पता लगाया तो गुरुवार को युवक का शव ओरिल (केवटाना) गांव के बाहर तालाब के पास मिला। युवक के पिता राम किशुन के अनुसार नरेंद्र अपने ननिहाल आलमपुर बनपुरवा गांव में गया था। बुधवार की रात वह ननिहाल में ही रहा। गुरुवार को भोर में लगभग 4:30 बजे अपने मामा के लड़के राम अवतार के साथ घर से निकला था। घर से कुछ दूरी पर जाकर नहर के पास उसे रुकने के लिए बोला, फिर वह चला गया। लगभग आधे घंटे बाद नरेंद्र ने अपने मामा के लड़के राम अवतार को फोन किया की कुछ लोग उसे मार रहे हैं। इसके बाद नरेंद्र की मोबाइल बंद हो गई। राम अवतार नरेंद्र को खोजते हुए ओरिल केवटाना गांव के बाहर तालाब के पास गया। जहां पर नरेंद्र बेसुध पड़ा हुआ था। उसने परिजनों को सूचना देते हुए अंबारी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र की भाभी सीमा ने बताया कि उसके मायके ओरिल के केवटाना में उसके घर के बगल की एक लड़की से नरेंद्र का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से चल रहा था। वह उससे मिलने के लिए आया हुआ था। नरेंद्र रोजी-रोटी के सिलसिले में कोयंबटूर रहता था, 10 दिन पहले वह घर आया था। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक नरेंद्र के बड़े भाई जितेंद्र की ससुराल ओरिल केवटाना गांव में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button