आजमगढ़ में एक और एनकाउंटर:फायरिंग के दौरान लुटेरा घायल,साथी पिंकेश की तलाश
Another encounter in Azamgarh: Robber injured during firing, search on for accomplice Pinkesh

आजमगढ़ : आजमगढ़ पुलिस और लुटेरों के बीच 24 घंटे के अंदर हुई तीसर मुठभेड़,शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल/ गिरफ्तार, शुक्रवार को थाना सिधारी पुलिस द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते हुए एक शातिर वांछित लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा/मिसफायर कारतूस, लूटी गई चैन, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।थाना सिधारी क्षेत्र के पल्हनी में एक महिला से सोने की चैन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था,
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 482/25, धारा 309(4) BNS पंजीकृत था।आज मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल एक लुटेरा अवैध असलहा व लूटी गई चैन के साथ मोटरसाइकिल द्वारा बिहार की ओर जाने वाला है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम *इटौरा (टेउखर) नहर पटरी करनपुर पुल* के पास चेकिंग में मामूर हुए। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये का एक व्यक्ति काले-लाल रंग की Pulsar मोटरसाइकिल BR 31 AZ 3074 से आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया और फिसलकर मोटरसाइकिल गिर पड़ी। स्वयं को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फ़ायर किया, जिससे उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा बाल-बाल बचे। पुनः अभियुक्त द्वारा फायर किया गया जो मिसफायर हो गया।पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित ढंग से जवाबी फ़ायर किया गया, जिसमें अभियुक्त के *पैर में गोली* लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा और पकड़ लिया गया। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया है।राजकुमार उर्फ डिम्पल पुत्र शेखर,निवासी: ग्राम सेठवल, थाना रानी का सराय, पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी पिंकेश के साथ पल्हनी में महिला से चैन की लूट की थी तथा लूट की चैन विभाजन हेतु आज चोरी-छिपे बाइक से बिहार जा रहा था। अभियुक्त ने बताया कि वह व उसका साथी पेशेवर लुटेरे हैं और महिलाओं से गहना छीनने की घटनाएँ करते हैं।



