Gazipur News : गाज़ीपुर: दो जुआरी 24.25 लाख रुपये और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
Gazipur News : गाज़ीपुर: दो जुआरी 24.25 लाख रुपये और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
गाज़ीपुर, 14 नवम्बर 2025।
थाना रामपुर मांझा पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआ खेलने वाले दो अभियुक्तों को 24 लाख 25 हजार रुपये नकद और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त
1. विनोद कुमार शर्मा, पुत्र स्व. अमरनाथ शर्मा, निवासी एस–8/388, सुधाकर रोड, खजुरी, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी (उम्र लगभग 42 वर्ष)
2. हनुमान प्रसाद चौरसिया, पुत्र मुकुंद लाल चौरसिया, निवासी एस–9/165, नई बस्ती पाण्डेयपुर, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी (उम्र लगभग 40 वर्ष)
दोनों को बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास बंद विद्यालय, ग्राम चकेरी, थाना रामपुर मांझा क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
बरामदगी
नकद रुपये ₹24,25,000/- (चौबीस लाख पच्चीस हजार)
2 पैकेट ताश के पत्ते
1 गमछा
2 अवैध तमंचा (315 बोर)
2 ज़िंदा कारतूस (315 बोर)
2 मोबाइल फोन
₹1594/- नकद (जामा तलाशी से)
बरामदगी के आधार पर थाना रामपुर मांझा में मुकदमा संख्या 120/2025, धारा 3/4 जुआ अधिनियम एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. अशोक कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, थाना रामपुर मांझा
2. उनि. सरोज कुमार पाण्डेय, सहित हमराह पुलिस टीम मौजूद रही ।



