Mau news :सेंटजेवियर्ससीनियर सेकेंडरीस्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम।
घोसी मऊ। घोसी नगर से सटे सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट सीवियर्स सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के कैम्पस डायरेक्टर दीपिका जी ने दीप प्रज्वलित कर और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को आकर्षित किया। बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। बच्चों ने केक काटकर और मिठाइयाँ बांटकर और चाचा नेहरू को याद करते हुए बाल दिवस मनाया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह रहा।
कालेज डायरेक्टर दीपिका जी ने कहा,
“बाल दिवस बच्चों की खुशियों और उनके सपनों को संवारने का दिवस है। हमारा उद्देश्य बच्चों को ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपनी प्रतिभा निडर होकर प्रस्तुत कर सकें। बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रिंसिपल कमलापति ठाकुर ने कहा कि आप सभी पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते रहे। कार्यक्रम में में बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हों।”
कार्यक्रम में विद्यालय डायरेक्टर दीपिका जी,प्रधानाचार्य कमलापति ठाकुर, ब्रिजेश यादव, अमित पाण्डेय, रामगानेश यादव, इंदु चौबे, कमलेश यादव, विजय शर्मा, सुनील आदि शिक्षकों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।



