आजमगढ़ में देर रात मुठभेड़:तीन हत्यारे पकड़े गए, एक पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल

Late-night encounter in Azamgarh-three murderers arrested, one injured in police retaliation

पवई से नरसिंह /डॉक्टर अरविंद की रिपोर्ट

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त घायल व 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल एवं आला-कत्ल डण्डा बरामद,थाना पवई पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 310/25, धारा 103(1)/3(5) BNS से संबंधित हत्या के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मय पुलिस बल दिनांक 15.11.2025 को रात्रि गश्त/चेकिंग में कस्बा पवई क्षेत्र में मौजूद थे। रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 13.11.2025 को ग्राम ओरिल–केवटाना में नरेन्द्र बिन्द की हत्या करने वाले अभियुक्त तीनों व्यक्ति एक काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ओरिल की ओर से सुम्हाडीह मार्ग की तरफ आ रहे हैं।

सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा रसूलाबाद मोड़ पर घेराबंदी कर अवांछित तत्वों की प्रतीक्षा की गई। कुछ समय पश्चात एक काली पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन संदेहास्पद युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया तथा मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। गिरने के उपरांत अभियुक्तों में से एक ने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर किया।आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा नियंत्रित रूप से जवाबी फायर किया गया, जिसमें 01 अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल हो गया। अन्य 02 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल पकड़ लिया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार प्रदान कर सीएचसी पवई इलाज हेतु भेजा गया।गिरफ्तार/घायल नीरज पुत्र कमलेश उर्फ बैल, निवासी : ग्राम ओरिल केवटाना, थाना पवई, आज़मगढ़, उम्र : लगभग 22 वर्ष।गिरफ्तार शिवशंकर उर्फ शंकर पुत्र रामआशीष उर्फ नग्गू, निवासी : ग्राम पिलकिच्छा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर, उम्र : लगभग 21 वर्ष।. सूरज उर्फ मंटू पुत्र रामटहल, निवासी : ग्राम ओरिल केवटाना, थाना पवई, आज़मगढ़, उम्र : लगभग 19 वर्ष।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर , हम सभी मृतक नरेन्द्र विंद से आक्रोशित थे। दिनांक 13.11.2025 की भोर लगभग 04.30 बजे अभियुक्त नीरज ने अपने साथियों शिवशंकर उर्फ शंकर और सूरज उर्फ मंटू को बुलाकर खेत के पास चकरोड पर नरेन्द्र बिंद को रोककर डण्डों से बेरहमी से मारकर हत्या कर दी और मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डे (आला-कत्ल) बरामद किए गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button