Mau News:मऊजंक्शन के रेलवेस्टेशन टीम द्वारा बीमारमहिला को मेडिकल सहायता देकर जिलामहिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया।
मऊ। घोसी। दरभंगा से अहमदाबाद जारही महिला की अचानक खराब होने पर मऊ जंक्शन के अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से उनको मेडिकल टीम द्वारा जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया। दरभंगा से अहमदाबाद जारही श्रीमती सोनी उम्र 30 वर्ष पत्नी श रोहित राज निवासी दरभंगा ट्रेन 19166 के एसी A2 में 37 नम्बर बर्थ पर अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रही थीं । मऊ स्टेशन पर उपस्थित सीटीआई आरपी यादव एवं आरपीएफ एसआई विकास यादव को सूचना मिली सोनी की अचानक तबियत खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम से मिलने पर सीटीआई आरपी यादव ने आरपीएफ एसआई विकास यादव के साथ तुरंत रेलवे डॉक्टर पुनीत राव को सूचित किया। जिस पर फार्मासिस्ट ज्योति प्रकाश की टीम ने तुरंत प्रथम उपचार कर बीमार को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।



